दिल्ली में खाद्य सामग्री मंहगी

नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा, करावल नगर, गोकलपुरी व खजूरी इलाके में हुई हिंसा ने लोगों के मुंह का निवाला महंगा कर दिया है। आटे से लेकर सब्जियों के दाम में 20 से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। खाद्य सामग्री के मूल्य बढ़ने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।


करावल नगर इलाके में आटा जहां 50 रुपये किलो तो प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे हुए हैं। स्थानीय निवासी  ने बताया कि हिंसा से पहले आटा 30 रुपये किलो बिक रहा था। वहीं, प्याज के दाम भी 50 रुपये किलो थे। वहीं पहले टमाटर के दाम 10 रुपये थे जबकि अब यह 30 रुपये हैं। आलू जहां पहले 20 रुपये किलो में मिल रहा था, उसकी कीमत अब 30 रुपये किलो है। 


मटर की बात करें तो इसके दाम 30 से बढ़कर 60 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, गोभी भी 20 से 60 रुपये किलो पर पहुंच गई है। करावल नगर निवासी दीपा ने बताया कि हिंसा छिड़ने के बाद कुछ लोगों ने अपने घरों में राशन का स्टॉक जमा कर लिया था। इससे यहां की दुकानों में सीमित खाद्य सामग्री बची है। इस वजह से बढ़े दामों पर राशन व दूसरा सामान खरीदना पड़ रहा है। 


चटनी व दाल के सहारे गुजारे तीन दिन
स्थानीय लोगों ने बताया कि हिंसा के भड़कने के बाद सभी दुकानें बंद हो गई थीं। ऐसे में जिनके घरों में सब्जी नहीं थी। उन्होंने तीन दिन दाल व चटनी के सहारे काटे हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर