दिल्ली हिंसा में आप पार्षद ताहिर की फैक्ट्री सील
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
नई दिल्ली । उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अंदर ही दो अगल-अलग एसआईटी की टीमें गठित की गई है। इन सभी मामले को क्राइम ब्रांच द्वारा गठित SIT को ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोपी आप पार्षद ताहिर हुसैन की खजूरी खास स्थित फैक्ट्री सील की है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, डीसीपी जॉय तिर्की और डीसीपी राजेश देव के तहत क्राइम ब्रांच की 2 एसआईटी बनाई गई हैं।
टीमों ने तुरंत नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा से जुड़े मामलों की जांच का जिम्मा संभाला है। 2 टीमों के काम की निगरानी करने के लिए बीके सिंह, एडिशनल सीपी क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है। एक टीम को डीसीपी राजेश देव लीड करेंगे। वहीं एक टीन को जॉय टर्की लीड करेंगे। दोनो टीमों में चार-चार एसीपी होंगे। एसीपी क्राइम बीके सिंह की अगुवाई में यह एसआईटी काम करेगी।
दिल्ली हिंसा के दौरान हिंसा भड़काते हुए ताहिर हुसैन का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला नया मोड़ लेते हुए नजर आ रहा है। ताहिर हुसैन ने मीडिया के सामने आकर कहा कि कपिल मिश्रा उन्हें फसाने का काम कर रहे हैं। दिल्ली हिंसा मामले में अपने घर की छत पर पेट्रोल बमों के जखीरे व पत्थर रखने के मामले में AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है।
हिंसा को भड़काने के मामले में नाम सामने आने के बाद ताहिर ने पहली बार मीडिया के सामने कहा कि IB ऑफिसर अंकित शर्मी की मौत का मुझे दुख है। उन्हें न्याय मिलना चाहिए। मैं इस मामले में शामिल नहीं था, इस मामले की जांच होनी चाहिए। वहीं, ताहिर हुसैन ने एनडीटीवी से कहा कि ''इस वॉयरल वीडियो में मैं ही हूं, यह मैं मानता हूं। यह वीडियो 24 तारीख का है। मेरे घर में दरवाज़ा तोड़कर दंगाई घुस आए थे। मैंने बार-बार पुलिस को फोन करके बुलाया, पीसीआर को बुलाया, पर कोई नहीं आया, तो फिर वीडियो में मैं डंडा लेकर लोगों को भगा रहा हूं।''
इसके अलावा, हिंसा में शामिल होने के आरोप पर AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने कहा- मैंने हिंसा को रोकने की कोशिश की, लोगों को अपनी बिल्डिंग पर चढ़ने से रोका। 24 फरवरी को पुलिस ने मेरी बिल्डिंग की तलाशी ली और हमें बाहर निकाली। 25 फरवरी को शाम चार बजे तक पुलिस वहां मौजूद थी। यही नहीं ताहिर हुसैन ने कहा कि यदि जरूरत हुई तो मैं पुलिस को इस मामले की जांच करने में हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हूं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628