दिल्ली हिंसा : 250 पीड़ितों की बनी लिस्ट

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


नई दिल्ली । दिल्ली हिंसा में मरने वालों की तादाद 27 फरवरी, गुरुवार को 38 तक पहुंच गई । अस्पताल के अधिकारियों ने अब तक 29 शवों की पहचान कर ली है । पुलिस ने मृतकों और घायलों सहित लगभग 250 पीड़ितों की एक लिस्ट तैयार की है ।



 ख़बर के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस ने जो लिस्ट तैयार की है, उसमें मरने की वजह गोलियों से घाव, आग से जलना, एसिड अटैक और चाकू घोंपा जाना बताया गया है । इस ख़बर में कहा गया है कि कुल 82 लोगों को गोली लगी है ।
इस ख़बर में कहा गया है कि पुलिस को अब तक जांच में 350 ख़ाली कारतूस मिले हैं । 32 mm, .9 mm और .315 बोर के ख़ाली कारतूस पुलिस को जांच में मिले हैं ।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश रही है कि मरने वालों में हर तीसरे आदमी की मौत गोली लगने से कैसे हुई ? साथ ही पुलिस के सामने बड़ा सवाल ये भी है कि इतने सारे हथियार दंगाइयों के पास कहां से आए ?
 इसी पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि छोटे अपराधियों ने देसी ग़ैर लाइसेंसी हथियार दंगाइयों तक पहुंचाए । अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि छोटे अपराधियों ने देसी हथियार बेरोज़गार युवाओं और मजदूरों को देकर हिंसा के लिए उकसाया । जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं कि स्थानीय अपराधी, जो पहले डकैती, स्नैचिंग और पॉकेटमारी जैसे अपराधों में जेल जा चुके हैं, उन्होंने ही हथियार और गोला-बारूद खरीदकर लोकल लोगों तक पहुंचाया ।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार