दिल्ली गोली काण्ड : शाहरूख परिवार सहित फरार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


जाफराबाद में गोली चलाने वाला आरोपी शाहरुख अभी भी है फरार, परिवार भी लापता : पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें अभी भी शाहरुख की तलाश कर रही हैं : पुलिस के मुताबिक शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ फरार है


नई दिल्ली । दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके के जाफराबाद में हुए उपद्रव के दौरान सरेआर पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले और आठ राउंड गोलियां चलाने वाले आरोपी शाहरुख का अभी तक पता नहीं चल सका है । हिंसा के दौरान यह दावा किया जा रहा था कि आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन गुरुवार को पुलिस महकमे के सूत्रों ने बताया कि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है । स्थानीय पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें अभी भी शाहरुख की तलाश कर रही हैं । पुलिस के मुताबिक शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ फरार है ।
दिल्ली के जाफराबाद में फायरिंग करने वाले शाहरुख का परिवार न्यू उस्मानपुर इलाके के अरविंद नगर में रहता है । इसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई है । पुलिस ने बताया कि जब से शाहरुख ने जाफराबाद में घटना को अंजाम दिया है उसके बाद से पूरा परिवार कहीं लापता हो गया है ।



पड़ोसियों ने बताया कि कई सालों से शाहरुख का परिवार यहां रहता है. किसी को भी इस बात की भनक नहीं थी कि शाहरुख के ऊपर पहले भी कई केस दर्ज हैं । पुलिस उसका पता लगाने के लिए दिल्ली एनसीआर समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है ।
राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में भड़की हिंसा के बाद दिल्ली के हालात भले ही सामान्य हो गए हों, लेकिन पुलिस के लिए अभी भी चुनौतियां कम नहीं हैं । दिल्ली में फैली हिंसा के बाद आज पहला जुमा है । जुमे की नजाम को देखते हुए पुलिस ने अपनी चौकसी और बढ़ा दी है । देर रात तक हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया ।
बता दें कि दिल्ली में पिछले दिनों भड़की हिंसा में अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हो गए ।
       ➖   ➖    ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर