डीएम ने किया मेडिकल कालेज बाईपास सड़क का निरीक्षण : लिया नमूना

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने रामनगर में निर्मित मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन बाईपास सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय अवरोधों को दूर कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा किये जाने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया।



इस दौरान उन्होने राजस्व से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क में आने वाली जमीनों के विवाद को शीघ्र निपटाया जाय। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क कार्य निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया। मेडिकल कालेज परिसर में निर्माणाधीन चाहरदीवारी व नाली के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण कर उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।



      उन्होंने निर्माणाधीन बाईपास रोड के निरीक्षण के बाद मेडिकल कालेज के मुख्य मार्ग की सड़क की गुणवत्ता का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने सड़क की चैड़ाई की जाॅच कराकर निर्मित सड़क की खुदाई कराते हुए मानक निर्माण की जाॅच करायी। इसी के साथ सड़क की पटरी को भी ठीक कराने का निर्देश दिया। 



     निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ल, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद, लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, यूपीसिडको तथा राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।              ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर