डीएम ने की समीक्षा, 6 को कारण बताओ नोटिस

तारकेश्वर टाईम्स (हिदै)


बस्ती  (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस / सीएम हेल्पलाइन के लम्बित व डिफाल्टर प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा किया। उन्होने समीक्षा में अनुपस्थित रहे प्राचार्य डायट, सब रजिस्ट्रार रूधौली, सीडीपीओ विक्रमजोत, प्रभारी चिकित्साधिकारी दुबौलिया एवं बनकटी, खण्ड विकास अधिकारी विक्रमजोत को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के अन्दर जवाब देने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि निर्धारित अवधि में उत्तर न प्राप्त होने की दशा में एक पक्षीय निर्णय लेते हुए आख्या शासन को प्रेषित कर दी जायेगी।



जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस / सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है । जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने अधिक लम्बित प्रकरण वाले विभागों के अधिकारियों उप निदेशक कृषि, जिला गन्ना अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता (प्रान्तीय खण्ड), मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि लम्बित प्रकरणों को अतिशीघ्र निस्तारित कर अवगत कराये।



उन्होने ई-डिस्ट्रीक मैनेजर सौरभ द्विवेदी को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिवस की जनपद के सभी अधिकारियों का निस्तारण आख्या प्रस्तुत करें। 
        -  -  -  -  -  -  -   - -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर