डीएम ने दोहरा पर लगाई रोक

जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि टॉक्सिक दोहरा जनपद में बिक रहा था जिसको लोगो के द्वारा सेवन भी किया जा रहा था। दोहरा के सेवन के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीडि़त होते थे । कैंसर की बीमारी से काफी लोगों की मृत्यु हुई है।


लोगों की जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए इस प्रकार के टाक्सिक दोहरा बनाने बेचने और खाने पर रोक लगाई गई है । जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि  किसी दशा में ना तो कोई दोहरा बनाए ना तो कोई बेचे और ना कोई खाएं । अगर ऐसा कोई करता हो तो विधि अनुसार उचित कार्रवाई की जाए । जिलाधिकारी ने जनता से भी अपील किया है कि  उनके संज्ञान में दोहरा खाने ,बनाने व बेचने वाला हो तो उसका फोटो और उसकी सूचना जिलाधिकारी के  मोबाइल नंबर 94544 17578 पर भेजें जिससे कार्रवाई की जा सके और जनता को इससे निजात दिलाई जा सके


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार