डीएम ने डिप्टी सीएमओ का वेतन रोका : कारण बताओ नोटिस भी
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती ( सूवि. उप्र. )। कार्यो में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने डिप्टी सीएमओं डाॅ0 सीके वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा जवाब मिलने तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है। सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर दो डाक्टरों का वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। वे विकास भवन सभागार में मासिक विकास कार्यो का समीक्षा कर रहे थे।
उन्होने सीएमओं को जिले में अनुभवी डाक्टरों का स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) गठित करने का निर्देश दिया है, जो सीएचसी/पीएचसी पर डाक्टरों द्वारा बाहर की दवा लिखने पर नियत्रंण करेंगी। उन्होने कहा कि मण्डलायुक्त महोदय ने भी निर्देश दिया है कि डाक्टर बाहर की दवा न लिखें परन्तु अभी भी इस आशय की शिकायते मिल रही है। मरीज के कहने पर भी डाक्टर बाहर की दवा नही लिखेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीएचसी/सीएचसी पर डाक्टर की उपलब्धता के अनुसार उनके उपयोग की सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रतिदिन उपलब्ध रहने वाली दवा की सूची पर्चा बनाने की जगह पर चस्पा करें। बिना लाइसेन्स की दवा की दुकान बन्द कराये।
उन्होने समीक्षा में पाया कि संस्थागत प्रसव में उपलब्धि 75 प्रतिशत के सापेक्ष 61 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने इसके नोडल अधिकारी/डिप्टी सीएमओं डाॅ0 सीके वर्मा का वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।
निर्माण कार्यो की समीक्षा में पाया कि सीएचसी निर्माण में कार्यो का अलग-अलग टेण्डर किया गया है, इससे कार्य समय पर पूरा नही हुआ। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था, आवास विकास परिषद, अयोध्या को कार्य का ज्ञान न होने तथा शिथिलता के लिए ब्लैक लिस्ट करने का शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि कृषि विभाग में डायरेक्ट बेनफिट योजना तथा प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना में उपलब्धि काफी कम है। बीमा योजना में 3.30 लाख किसानों के सापेक्ष मात्र 39503 किसानों का बीमा हुआ है। जिलाधिकारी ने इस शिथिलता के लिए उप निदेशक कृषि के विरूद्ध कार्यवाही हेतु शासन को सस्तुति भेजने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री आवास योजना में 137 में 134 आवास पूरे हो गये है। बहादुरपुर ब्लाक में 01 आवास विगत तीन माह से पूरा न होने पर वीडीओं को चेतावनी दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि एईएस/जेई प्रभावित परिवार को पक्का आवास देने के लिए सत्यापन रिपोर्ट भेजे।
मनरेगा में साॅऊघाट में 64 प्रतिशत मानव दिवस सृजित हुआ है, जो जिले में सबसे कम है। इसके लिए बीडीओं को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी ब्लाक में, सभी ग्राम पंचायतों में कार्य कराये जाये। साॅऊघाट में कुल 87 में से आज 51 गाॅव में कोई भी कार्य नही हो रहा है।
बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, एसडीएम हर्रैया प्रेम प्रकाश मीना, पीडी आरपी सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, डाॅ0 संजय त्रिपाठी, रंमन मिश्र, गोरखनाथ त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता एके गुप्ता, शुभनारायण राव, अधिक्षण अभियन्ता विद्युत आरवी कटियार एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थिति रहे।
- - - - - - - - - - - -
देश दुनिया खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628