चीन से बस्ती लौटे आधा दर्जन लोगों को कोई समस्या नहीं

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । चीन से लौटे एक मेडिकल छात्र में कोरोना वॉयरस की आशंका होने पर कराई गई जांच में रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। चीन से जिले में आए आधा दर्जन लोगों की मॉनीटरिंग आईडीएसपी टीम कर रही है। जिले में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
आईडीएसपी के नोडल डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि साऊंघाट ब्लॉक के लखनौरा गांव में आए एक मेडिकल छात्र को खांसी व फ्लू की शिकायत थी। मौके पर स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्यूएचओ की टीम गई थी। डब्ल्यूएचओ की ओर से शासन को जो रिपोर्ट भेजी गई थी, उसके आधार पर मेडिकल छात्र का नमूना लेकर केजीएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबॉयलोजी में जांच के लिए भेजा गया था। केजीएमयू से रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जिले में चीन से कोई न्या यात्री नहीं आया है, तथा पूर्व में आए सभी लोग सेहतमंद हैं।  
डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि चीन से जिले में छह लोग आए हैं। सभी हमारे संपर्क में हैं। सभी को यहां आए हुए चार सप्ताह से ज्यादा समय बीत चुका है, इसलिए अब उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। इसके बाद भी वे लोग उनके संपर्क में हैं। इसके अलावा किसी के जिले में आने की सूचना नहीं है।
--- 
आम लोगों को किया जा रहा है जागरूक
डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि कोरोना वॉयरस के बारे में आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। चीन या कोरोना वॉयरस से प्रभावित देश से अगर कोई व्यक्ति लौटकर आया है तथा 14 दिन के अंदर उसे अचानक बुखार आजाए, खांसी आए तथा सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो वह तत्काल अपने निकटवर्ती अस्पताल में संपर्क करे। चीन से आने वाले प्रत्येक नागरिक से कहा जा रहा है कि आने के 28 दिनों तक वह आइसोलेशन में रहें तथा बेहद जरूरी काम से ही किसी के संपर्क में आएं। खांसते व छींकते समय सामान्य शिष्टाचार का ख्याल रखते हुए मुंह पर रूमाल आदि जरूर रखें। वार्तालाप के समय उचित दूरी बनाए रखें तथा हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान रखें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर