बोर्ड परीक्षा शुरू : शामिल हो रहे 76984 परीक्षार्थी

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती  (उ.प्र.) । माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. (यूपी बोर्ड) की परीक्षा आज अठारह फरवरी मंगलवार से शुरू हो गयी है। जिले के 132 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन दोनों पालियों में हाईस्कूल और इंटर की हिन्दी विषय की परीक्षा हो रही हैं । 76984 परीक्षार्थी इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पहले दिन सर्वाधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा 19 सेक्टर व चार जोनल मजिस्ट्रेट भी परीक्षा पर नजर रखेंगे। छह सचल दल भी सक्रिय रहेंगे। 



जो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, उनमें दो राजकीय, 51 सहायता प्राप्त व 79 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। सभी केंद्रों पर फर्नीचर, शौचालय व पीने के पानी आदि का प्रबंध किया गया है। विभाग का कहना है कि केंद्रों पर कॉपियां व पर्चे भेजे जा चुके हैं। 



बोर्ड परीक्षा एक नजर में
परीक्षा केंद्र- 132
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 76984
इंटर में पंजीकृत- 34967
हाईस्कूल में पंजीकृत- 42017


19 फरवरी को होने वाली परीक्षा
पहली पाली- हाईस्कूल- अरबी फारसी
इंटर- संगीत गायन, वादन व नृत्य कला
दूसरी पाली- हाई स्कूल- संगीत गायन
इंटर- कृषि शस्य विज्ञान (प्रथम प्रश्न पत्र कृषि भाग एक)(षष्टम प्रश्नपत्र    कृषि भाग-दो)
       ➖    ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार