भ्रष्टाचार के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी निलम्बित
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
( विष्णु कांत दूूूबे ) सिद्धार्थनगर । 51लाख का मनरेगा मे फर्जी भुगतान व ग्राम पंचायत मे स्वच्छ भारत मिशन के 504 लाभार्थीयो के खाते मे पैसा न भेजकर 60लाख का गबन करने व 60अपात्रो को वृद्धा पेंशन देने,ग्राम निधि के खाते से बिना काम के ही पेमेंट करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है । ये कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर की गयी है ।
जिले के खेसरहा ब्लाक के भेडोहा ग्राम पंचायत में उक्त भ्रष्टाचार के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार निगम को निलम्बित कर दिया गया है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628