बस्ती महोत्सव में बने गोल्डेन कार्ड
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती ( उ.प्र. ) । बस्ती महोत्सव में निशुल्क आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाए जाने की निशुल्क सुविधा में आयुष्मान के स्टॉल से दो दिनों में 62 लोगों का गोल्डेन कार्ड जारी किया गया है। 800 से ज्यादा लोगों ने योजना के बारे में पूछ-ताछ की। निजी अस्पतालों के सहयोग से आयुष्मान के लाभार्थियों को यह सुविधा शनिवार तक मुहैया कराई गई । अधिकारियों का कहना है कि योजना को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है।
राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के परिसर में चल रहे बस्ती महोत्सव में निजी अस्पताल अयोध्या आई हास्पिटल, नवयुग नर्सिंग होम, संतकबीर आई हास्पिटल, नवज्योति आई हास्पिटल तथा तथास्तु अस्पातल के सहयोग से निशुल्क गोल्डेन कार्ड बनाया गया । जिन लोगों का गोल्डेन कार्ड जारी हुआ था, उनमें से ज्यादातर लोगों को यह नहीं मालूम था कि किस तरह से उन्हें योजना का फायदा मिलेगा।
आयुष्मान के नोडल डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि लोगों को बताया जा रहा है कि वे अपना राशन कार्ड या मोबाइल नंबर के साथ योजना में सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल या सीएएसी पर जाकर सूची में नाम होने पर गोल्डेन कार्ड बनवा सकते हैं।
कार्ड बनने के बाद ही परिवार को निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया होगी। एक साल में एक परिवार पांच लाख रुपए तक का इलाज करा सकता है। आयुष्मान के स्टॉल पर डॉ. स्वाति, सोहन पांडेय, अजय मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628