बस्ती : चोरी की 19 बैट्री सहित चार गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।  अपराध की रोक थाम व अपराधियो के पकड़े जाने के क्रम में एसओ वाल्टरगंज विकास यादव ने मुखबिर की सूचना पर जॉन डियर ट्रैक्टर एजेंसी बस्ती के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है ।



         पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने  बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त आसाराम पुत्र झिन्नू यादव निवासी ग्राम भाउपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती तथा भगवान प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व० कन्हैया लाल निवासी ग्राम नकटीदेई ,थाना कप्तानगंज ,जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 19 बैटरी तथा 4800 रुपया नकद बरामद किया गया है।   कहा कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर निवासी रूपेश श्रीवास्तव पुत्र हनुमान प्रसाद ने अपने सोलर लाइट की बैटरी चोरी होने के संबंध में वाल्टरगंज थाने में विगत दिनों मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके संबंध में पुलिस द्वारा इन चोरों की तलाश की जा रही थी।


   गिरफ्तार आसाराम ने बताया कि वह काफी दिनों से बस्ती व आसपास के जनपदों में जाकर गांवों में घूम-घूम कर चोरियां करता था। दिन में बाजारों, कस्बों, गांवों में घूम-घूम कर ऐसे घरों एवं स्थानों को चिन्हित करता था जो सुनसान जगह पर हो तथा रात मे खा- पीकर किसी सूनसान खेत या बाग में छुप जाता था, एवं मध्य रात में ऐसे घरों व स्थानों जहां कोई नहीं रहता था उन्हें चिन्हित कर उन्हीं के घरों , स्थानों पर चोरी करता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि चोरी की सभी बैटरियों को मैं भगवान प्रसाद गुप्ता जो कि कप्तानगंज बाजार में कबाड़ी का काम करता है उसको बेच देता था।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर