बस्ती - अयोध्या सीमा विवाद खत्म
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । दसकों से लंबित बस्ती अयोध्या सीमा विवाद दोनों जिलों की संयुक्त टीम द्वारा सभी सीमा पत्थर नसब करवाकर पूरी तरह निस्तारित कर दिया गया है। कार्यवाही का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : -
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरैया, एसडीएम अयोध्या, सीओ हरैया, तहसीलदार हरैया, नायब तहसीलदार हरैया एवम् अयोध्या, एसओ छावनी, एक सेक्शन पीएसी एवं पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में सभी कार्यवाहियां सम्पन्न की गयीं ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : -tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628