बस से दबकर वृद्ध की मौत
बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र के बबुरहवा गांव के सामने 27 फरवरी गुरुवार को शाम तकरीबन साढ़े छह बजे एक वृद्ध किसान रोडवेज बस की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और दूसरी तरफ ग्रामीणों ने चौकड़ी टोल प्लाजा तक पीछा किया और बस चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना उस समय हुई जब इसी गांव बबुरहवा के रहने वाले दुक्खी (65) शाम को सड़क पार कर घर लौट रहे थे। अचानक अयोध्या से बस्ती के तरफ जा रही कैसरगंज डिपो की बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इसे देख ग्रामीण भौंचक रह गए और पीछा कर टोल प्लाजा पर बस समेत चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।