आरोग्य मेले का उद्घाटन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला-
घर के पास मिला इलाज, जाना सेहतमंद बनने का राज 
- प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर रहा खास जोर
- दो शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 40 पीएचसी पर हुई सेहत की मुफ्त जांच
- नगरीय हेल्थ पोस्ट बरदहिया में विधायक दयाराम चौधरी ने किया शुभारंभ



बस्ती। जनपद के लिए रविवारीय अवकाश का दिन सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा। दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 3586 लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला। मौका था मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आगाज का। इस पहले आरोग्य मेले में जिले की दो नगरीय पीएचसी समेत कुल 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। नगरीय हेल्थ पोस्ट बरदहिया में मेले का शुभारंभ विधायक दयाराम चौधरी ने किया तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षेत्रीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने मेले का उद्घाटन किया। मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा।



मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि इस आयोजन में निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आना चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। विधायक ने आश्वासन दिया कि नगरीय हेल्थ पोस्ट के लिए जल्द ही जमीन मुहैया कराई जाएगी, जिससे उस पर मानक के अनुरूप अस्पताल का निर्माण हो सके। वर्तमान में किराए के मकान में अस्पताल चलाया जा रहा है। सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने बताया कि 38 ग्रामीण पीएचसी व दो अरबन हेल्थ पोस्ट पर मार्च तक लगातार प्रत्येक रविवार को कुल नौ स्वास्थ्य मेले लगाए जाने हैं। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल कॉलेज व आयुष्मान विभाग के चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन, नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. सीके वर्मा, डॉ. आलोक रंजन, डॉ. कल्पना, डीपीएम विश्व स्वास्थ्य संगठन राकेश पांडेय, बीएन मिश्रा, सच्चिदानंद चौरसिया, राजेश कुमार चौधरी, दिनकर पर्वत, रोहन धवन, अजय कुमार चौधरी, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, पुनीत कुमार समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बना
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर करीब 390 लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाकर उन्हें योजना के प्रति जागरूक भी किया जाए।
--- 
ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद
- चिकित्सा व उपचार के अलावा रेफर करने की सुविधा
- गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म-पंजीकरण का परामर्श
- बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
- मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
- बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
- तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श
        देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार