आरसेटी ट्रेनिंग में राष्ट्रीय स्तर के होंगे प्रश्नपत्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (सूवि.उप्र.)। भारतीय स्टेट बैंक, ग्रामीण स्वरोजगार, प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में ट्रेनिंग लेने वाले अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्तर से प्राप्त प्रश्नपत्रों का सामना करना होगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में यह जानकारी दी गयी। वर्तमान समय में स्थानीय स्तर पर ही परीक्षा के लिए पेपर तैयार होता था और परिणाम निकाला जाता था। अब आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त देश के सभी प्रशिक्षणार्थियों को एक ही प्रश्न पत्र से परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षा की मुकम्मल व्यवस्था करें। आरसेटी की स्थापना से अभी तक 196 प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुए है, जिसमें 5094 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया है और 3844 प्रशिक्षुओं को रोजगार उपलब्ध करा दिया गया।
उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 में 25 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें 625 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जायेंगा। वर्ष 2019-20 में आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त 119 ऋण आवेदन पत्रों को विभिन्न बैंक को भेजा गया, जिसमें से 08 स्वीकृत, 37 अस्वीकृत तथा 74 आवेदन अभी भी लम्बित है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी ऋण आवेदन पत्रों पर बैंक एक सप्ताह में निर्णय लेकर अवगत कराये। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि सभी ऋण आवेदन पत्रों का निस्तारण कराये।
आरसेटी भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि 30 जून तक निर्माण पूरा कराये। निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने के लिए सीडीओं को निर्देश दिया गया है। बैठक का संचालन आरसेटी निदेशक सुशील कुमार पाण्डेय ने किया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, एसके सिंह, उदय प्रकाश, एके सिंह एवं बैंक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
- - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628