आधार कार्ड बनवाना टेढ़ी खीर

बस्ती  (उ.प्र.) । बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में आये दिन लोगों को आधार बनवाने के लिए परिक्रमा लगाने को मजबूर होना पड़ता है। कभी मशीन ख़राब होना, कहीं सुरक्षा की दृष्टि से बन्द होना तो कहीं आधार कार्ड बनाने वाले कम्प्यूटर आपरेटर के न होने से दूर दराज से आये लोगों को बिना आधार के घर वापस जाना पड़ता है। जब इस तथ्य की जानकारी हेड पोस्ट आफिस के बाबू से की गई तो यह बताया गया कि कम्प्यूटर ख़राब होने के कारण सात दिन से बन्द है। आगे अभी और छ: सात दिन बन्द रहेगा।


वहीं मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक एस. बी. आई. बैंक के श्याम दूबे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से डेढ़-दो महीने से आधार कार्ड बनाने से बन्द किया गया है और आगे भी अभी डेढ़ दो महीने बन्द रहेगा।


इसी क्रम में जब केनरा बैंक के शाखा के एक कलर्क से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कई दिनों से आधार कार्ड बनाने वाला आया नहीं और क्या कब आयेगा पता नहीं। इसी क्रम में नगर पोस्ट आफिस के शाखा में आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ लगी रही। अब बात यहीं टिकी नहीं है कि इन लोगों के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या ये लोग ऐसे ही सरकार की योजना की धज्जियां उड़ाते रहेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत