सुर्तीहट्टा में एसपीसी कार्यक्रम सम्पन्न

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.)। स्वामी दयानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुर्तीहट्टा में अनिल कुमार सिंह  क्षेत्राधिकारी कलवारी द्वारा एस पी सी कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को 1090 महिला सुरक्षा नम्बर के बारे में बताया और कहा कि इसमें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय होता है और सूचना पर तुरंत कार्यवाही होती है।



उन्होंने सी प्लान के बारे में बच्चों को बताया कि सी प्लान के तहत प्रत्येक गांव में 10 लोगों के नंबर से सूचनाएं प्राप्त करके सही अथवा गलत का निर्णय करके उस  पर त्वरित कार्यवाही की जाती है। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी ने बच्चों को ट्रैफिक कंट्रोल, आई लाइट, ज़ेबरा क्रॉसिंग, स्टापलाइन के बारे में बताते हुए दुर्घटना से बचाव के तरीके बताए और प्राकृतिक अनुशासन में रहने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का मुख्य लक्ष्य विद्या अध्ययन तो होना ही चाहिए लेकिन इसके साथ साथ बच्चों को अपने परिवार के अन्य लोगों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और बचाव के तरीके के बारे में भी बताना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य नारायण गिरी व गरुड़ध्वज पाण्डेय द्वारा क्षेत्राधिकारी को महर्षि दयानंद सरस्वती कृत सत्यार्थ प्रकाश  देकर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम का संचाालन करते हुए आदित्य नारायण गिरी नेे क्षेत्राधिकारी महोदय से बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार