भ्रष्टाचारी लिपिक निलम्बित

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती(उ.प्र.)। प्रोबेशन विभाग बस्ती में बड़ा खेल उजागर हुआ है। लिपिक ने बिना कैश बुक में दर्ज किए चार करोड़ से अधिक का धन भुगतान कर दिया है जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।



जिला प्रोबेशन विभाग में कनिष्ठ सहायक लिपिक के पद पर तैनात गौरव कुमार सिंह की शिकायत शहर के समाजसेवियों के अलावा राजनीतिक दलों ने शासन स्तर पर की थी। रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस कार्यालय में संबंधित लिपिक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई थी।



रिपोर्ट के क्रम में निदेशालय महिला कल्याण स्तर से संबंधित लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि लिपिक ने पूर्व में कार्यालय स्टेेशनरी व अन्य सामान बिना खरीदे ही धन का भुगतान कर दिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी और लोग कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।
जिला प्रोबेशन विभाग अधिकारी राकेश कुमार कहते हैं कि लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कमेटी बनाई थी। कनिष्ठ सहायक लिपिक को निदेशालय स्तर से निलंबित कर दिया गया है।
लिपिक ने कहा, सभी पर हो कार्रवाई
कनिष्ठ लिपिक गौरव कुमार सिंह कहते हैं कि ऐसे तो सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए, अकेले मेरे ऊपर क्यों, सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए। कहते हैं कि मेरे खिलाफ साजिश की गई है। बिना जांच के ही कार्रवाई कर दी गई है।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर