कन्डम होंगे जिले के 321 स्कूल

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि. उ.प्र.) । जिले के 321 जर्जर प्राइमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो के भवनों का कन्डम कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने पीडब्लूडी के प्रांतीय एवं निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित ऐसे भवनों का इस्टीमेट तैयार कराकर प्रस्तुत करें। उन्होने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि शेष 06 स्कूलों की बाउण्ड्रीवाल तैयार कराकर हैण्डओवर करें। विभाग द्वारा 16 स्कूलों की बाउण्ड्रीवाल में से 10 पूरा कर हैण्डओबर कर दिया गया है। 



  जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा पूर्वांचल विकास निधि के राज्यांश से बनवाये जा रहे 05 सड़को की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है तथा उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। पीडब्लूडी के प्रांतीय खण्ड द्वारा 47 सड़के बनायी जा रही है। अधिशासी अभियन्ता एके गुप्ता ने बताया कि फरवरी में 06 सड़के पूरी हो जायेंगी। बैठक में जिलाधिकारी ने 25 लाख रूपये से अधिक के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा किया। समीक्षा में उन्होने पाया कि मण्डलायुक्त कार्यालय का कार्य पूरा हो गया है परन्तु सर्किट हाउस का निर्माण अभी अधूरा है। इसके लिए रिवाइज इस्टीमेट भेजा गया है। राजकीय महा विद्यालय सेहमा में कक्षाए संचालित हो रही है परन्तु अभी भी कुुछ काम बाकी है। इसे 15 दिन में पूरा करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है। 
             समीक्षा में उन्होने पाया कि कलेक्ट्रेट भवन निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 01 करोड़ रूपया प्राप्त हुआ है। पशु चिकित्सालय पाली क्लिीनिक भी 01 करोड़ रूपये प्र्राप्त होंगा। संयुक्त निदेशक शिक्षा तथा लधु सिचाई के कार्यालय भवन को पूरा करने के लिए भी शीघ्र ही धन प्राप्त होंगा। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी आडिटोरियम का कार्य पूरा हो गया है। यहाॅ सीडीओ ने निरीक्षण किया और इण्टरलाकिंग ठीक कराने का निर्देश दिया है। बखरिया में निर्माणाधीन 50 शैय्या के एकीकृत आयूष अस्पताल के लिए अभी पैसा नही मिल पाया है। 



  जिलाधिकारी ने पाया कि वीवीपैट मशीन गोदाम का पूरा पैसा मिल गया है। इसे 15 मार्च तक पूरा कर हैण्डओबर करने का उन्होने आरईएस को निर्देश दिया है। उन्होने उ0प्र0 राजकीय निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि मेडिकल कालेज का कार्य जून तक पूरा कर हैण्डओवर करें। इसका 85 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। इसमें सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, पीडी आरपी सिंह, विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रबन्धक उपस्थित रहे। 
            -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर