पोषण अभियान प्रशिक्षण सम्पन्न

बस्ती(उ.प्र.)। पोषण अभियान के अंतर्गत बी0आर0जी0 के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिशुओ में शारीरिक वृद्धि का आकलन विषय पर ग्राम्य विकास संस्थान में हुई। प्रशिक्षक विकास शुक्ल ने कहा उम्र के अनुसार वजन, लंबाई के अनुसार वजन और उम्र के अनुसार लंबाई के माप से बच्चों में   शारीरिक वृद्धि को जाना जा सकता है। इस तरीके से अतिकुपोषित, कुपोषित बच्चो की पहचान कर रेफरल सहित उनकी सही देखभाल की जा सकती है। प्रशिक्षक श्रवन वर्मा ने कहा लंबाई के अनुसार वजन कम होने पर शिशु में गंभीर दुबलापन दर्शाता है जो कि नाटेपन से ज्यादा खतरनाक है। प्रशिक्षण में एन आई के अनिल मिश्रा, बस्ती सदर, बनकटी, सलटोवा गोपालपुर, हर्रैया, गौर, कप्तानगंज, दुबौलिया परियोजना के मुख्य सेविका नीलम राव, अनुराधा, गीता सिंह, वंदना, सरोज शुकला सहित 60 अन्य आगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने हिस्सा लिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर