21 को निकलेगी शिव बारात
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मातृशक्ति सेवा मण्डल द्वारा इक्कीस फरवरी को विहंगम एवं अद्भुत शिव बारात निकाली जाएगी । मातृ शक्ति सेवा मण्डल ने अधिक से अधिक धर्म प्रेमी सज्जनों से शिव बारात में सम्मिलित होकर शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है ।
उक्त जानकारी देते हुए राघवेन्द्र मिश्र पट्टू ने कहा कि भगवान शिव ही परम पुरुष जो कि कामादि दोष से मुक्त हैं । बाकि इस संसार में सब पुरुष है ।
जो कामादि दोषों से परिपूर्ण है, अर्थात हम मानव मात्र भगवान शिव के अंश स्वरुप है । हम तो निमित्त हैं वो कर्ता है : -
तो आइये इस महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 21 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार को हम सब अपने परम् पुरुष प्रधान देवों के देव महादेव दिगम्बर की अद्धभुत और विहंगम बारात में तन, मन, धन से सहयोग करके बाबा बारात का हिस्सा बनकर अपना जीवन कृतार्थ करें ।
मातृशक्ति सेवा मण्डल बस्ती आप सभी शिव प्रेमियों को बाबा की बारात की मस्ती में डूब जाने हेतु सादर आमंत्रित करता है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628