140 फीसदी टीकाकरण @ मिशन इंद्रधनुष

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ0प्र0)। मिशन इंद्रधनुष-दो टीकाकरण अभियान में लगभग सात हजार गर्भवती व बच्चों को टीका लगाया गया। लक्ष्य के सापेक्ष 140 प्रतिशत टीकाकरण कराया गया। सात ब्लॉकों में नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए यह अभियान चलाया गया। दस दिवसीय यह अभियान छह जनवरी से चलाया गया।



मिशन इंद्रधनुष-दो टीकाकरण अभियान में बनकटी, मरवटिया, साऊंघाट, कुदरहा, विक्रमजोत, सल्टौआ व गौर ब्लॉक को शासन स्तर से चयनित किया गया। इन ब्लॉकों में छूटे हुए शून्य से दो साल तक के बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण कराया जाना था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि 4185 बच्चों के लक्ष्य के सापेक्ष 5878 बच्चों को टीका लगवाया गया। इसी के साथ 1202 गर्भवती को भी टीका लगाया गया, जबकि यह लक्ष्य 832 ही था। उन्होंने बताया कि हेड काउंट सर्वे के बाद लक्ष्य निर्धारित किया गया था। फील्ड स्टॉफ को निर्देशित किया गया था कि सर्वे से छूटे हुए व किसी अन्य जगह से अगर कोई बच्चा इस दौरान आता है तो उसका भी टीकाकरण कराया जाए। इसी का परिणाम है कि लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण करने में कामयाबी मिली है। इसके अलावा इस बार नियमित टीकाकरण वाले स्थानों से हटकर दूर-दराज के गांव में सत्र का आयोजन किया गया। कई ऐसे परिवार भी सामने आए, जो बच्चों को कभी टीका नहीं लगवाते थे। अधिकारियों की टीम ऐसे गांवों में पहुंची और टीकाकरण कराया है। अभियान काफी कामयाब रहा है। आने वाले दिनों में टीकाकरण के चलने वाले अभियानों में इसका असर दिखेगा।



मिशन इंद्रधनुष-दो अभियान में साऊंघाट के तकियवा गांव में 11 बच्चों को टीका लगवाया गया। इन बच्चों का पूर्व में टीकाकरण नहीं हो पा रहा था। परिवार के लोग इससे काफी खुश है। ब्लॉक क्षेत्र के तकिया में 11 व मझौवा में 25 बच्चे ऐसे थे, जिनका टीकाकरण नहीं हो पा रहा था। इस अभियान में सभी को प्रतिरक्षित किया गया। 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.Page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर