14 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया की दवा

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे अभियान के दौरान अधिकारियों में उस समय खलबली मच गई कि जब कई गांव में लोगों ने दवा खाने से ही इंकार कर दिया। फील्ड स्टॉफ की ओर से जब इस बात की सूचना जिले पर दी गई तो अधिकारियों का अमला ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के लिए पहुंच गया। ग्रामीणों को जब दवा के फायदे व न खाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया तो वे दवा खाने को तैयार हो गए। 
पहला मामला विक्रमजोत ब्लॉक के मुनियांव खुर्द गांव में सामने आया। सूचना पर डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा व विक्रमजोत सीएचसी के एमओआईसी डॉ. आसिम फारूकी टीम के साथ गांव में जा पहुंचे। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि फाइलेरिया की दवा खाने से गांव निवासी चैतू यादव की तबितया बिगड़ गई, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इसके बाद पूरे गांव ने दवा खाने से इंकार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ फाइलेरिया से संबंधित प्रचार सामग्री लेकर आई थी। गांव वालों को यह बताया गया कि एक बार फाइलेरिया का संक्रमण हो जाने के बाद हाथी पॉव आदि की समस्या हो जाती है, जो जीवन पर्यंत रहती है। दवा खाने से आदमी इससे सुरक्षित हो जाता है। इसके बाद एक-एक कर लोगों ने दवा खाना शुरू किया। 
दूसरा मामला सदर ब्लॉक के जगदीशपुर में सामने आया।



आशा संगीता पाल ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता पंकज वर्मा को सूचना दिया कि गांव में प्रियंका व उसकी बेटी बहाना बनाकर दवा नहीं खा रही हैं। सूचना पर जिला मलेरिया अधिकारी आईए अंसारी व पंकज वर्मा दोनों गांव पहुंचे। महिला ने बताय कि उसकी पहले से कुछ दवाएं चल रही हैं। श्री अंसारी ने समझाया कि केवल गंभीर रूप से बीमार लोगों को ही दवा खाने के लिए मनाही है। समझाने पर दोनों मां-बेटी ने दवा खा ली।  
14 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया की दवा
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में अब तक लगभग 14 लाख लोग दवा खा चुके हैं। जिले में 24.48 लोगों को दवा खिलाई जानी है। औसतन दो लाख लोगों को रोजाना दवा खिलाई जा रही है। डीएमओ का कहना है कि प्रगति काफी अच्छी है। लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया जाएगा। 
आरआरटी है सक्रिय, समस्या हो तो करें शिकायत
जिला व ब्लॉक स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिया है। दवा खाने के बाद अगर किसी को किसी तरह की शिकायत होती है तो वह टीम से संपर्क कर सकता है। सूचना मिलने के बाद टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तर पर एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन के नेतृत्व में बनी टीम में जिला मलेरिया अधिकारी व कंट्रोल रूम की टीम को शामिल किया गया है।
समस्या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क
एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन, मो. नं- 8052513516
डीएमओ आईए अंसारी, मो. नं- 9415858694
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर