101 छात्र छात्राएँ सम्मानित

हिन्दुस्तान ओलम्पियाड’ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 101 छात्र-छात्रओं को शुक्रवार को गोकुल अतिथि भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें 5 स्टेट टापर्स भी शामिल हैं। डीआईजी राजेश डी मोदक द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ‘हिन्दुस्तान’ टीम के साथ एलआईसी के अधिकारी-कर्मचारी और अभिभावक मौजूद रहे।


‘एलआईसी हिन्दुस्तान ओलम्पियाड’ का आयोजन बीते 13 दिसम्बर 2019 को लखनऊ के साथ ही प्रदेश के कई जिलो में किया गया था। इसमें गोरखपुर जिला भी शामिल था। ‘हिन्दुस्तान ओलम्पियाड’ में लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा का आयोजन कक्षावार किया गया था। इस परीक्षा में कक्षाओं में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत और सम्मानित करने के लिए ‘हिन्दुस्तान’ की ओर से शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 


सम्मान समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश डी मोदक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस दौरान हिन्दुस्तान के स्थानीय संपादक आशीष त्रिपाठी, एलआईसी के मार्केटिंग मैनेजर अशोक पांडेय, हिन्दुस्तान के सेल्स हेड अनीश त्रिपाठी, इवेंट मैनेजर शैवाल शंकर श्रीवास्तव उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा 5 स्टेट टापर्स समेत 101 छात्र-छात्राओं को ‘हिन्दुस्तान’ की ओर से सार्टिफिकेट, मेडल, ट्राफी व पुरस्कार राशि दी जाएगी। संचालन दिवाकर चतुर्वेदी ने किया।  

प्रत्येक स्टेट टापर्स को दिए गए 5100 के चेक
‘हिन्दुस्तान’ की ओर से ‘हिन्दुस्तान ओलम्पियाड’ के स्टेट टापर्स बस्ती की 11वीं की छात्र गरिमा पांडेय पांडेय, गोरखपुर जिले के कक्षा 2 के छात्र ऋषभ व 12वीं के छात्र आदित्य प्रताप, कुशीनगर जिले के 5वीं के सत्यम कुमार तथा संतकबीर नगर जिले के 7वीं के कौस्तुभ पांडेय को 51-51 सौ रुपये के चेक, सार्टिफिकेट, मेडल तथा ट्राफी दिए गए। वहीं गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी जिलों के कक्षा एक से 12वीं तक के टापरों को 21-21 सौ रुपये के चेक, मेडल और सार्टिफिकेट दिए गए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित