यूपी दिवस पर बाईस को होगी सांस्कृतिक प्रतियोगिता

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( उ0प्र0 )  ( सू.वि. ) । उत्तर - प्रदेश दिवस 2020 के अवसर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि बस्ती मण्डल की प्रतियोगिता 22 जनवरी को होगी । इसमें केवल उ0प्र0 के कलाकार ही सम्मलित होंगे। 



उन्होंने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बस्ती मण्डल में अवधी, भोजपुरी में गायन की विधा भी शामिल है। इसमें संस्कृति, पर्यटन और सूचना विभाग सहित राज्य सरकार, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के तीन पत्र प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक दल ही भाग लेंगे। इसका उन्हें प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। गायन दल में न्यूनतम 06 सदस्य तथा अधिकतम 08 सदस्य होंगे। 
उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त दल को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। समिति का निर्णय अन्तिम होगा। समिति में मण्डलायुक्त द्वारा नामित अपर आयुक्त या एडीएम तीन सदस्य जो कला क्षेत्र के विशेषज्ञ होगे तथा संस्कृति विभाग द्वारा नामित अधिकारी होगे। 
उन्होंने बताया कि समिति दल द्वारा प्रस्तुत 20 मिनट के कार्यक्रम का मूल्यांकन करेगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक दल विलम्बतम 20 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करके करेगे, जिसे वे जिला सूचना कार्यालय में जमा करेंगे। 
          -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत