व्यापक होगी योगी की 19 की गोरखपुर रैली : बस्ती से बड़ी संख्या में जाएंगे लोग

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती (उ. प्र.) । सीएए के समर्थन में गोरखपुर में उन्नीस जनवरी रविवार को महाराणा प्रताप इण्टर कालेज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रैली को सफल बनाने और बड़ी संख्या में हिस्सा लेने के लिए भाजपा के जिला व मण्डल पदाधिकारियों की बैठक पार्टी कार्यालय पर की गयी । आयोजित की गई ।



बैठक का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कार्यकर्ताओं से रैली में सभी 26 मण्डलों से नागरिकों को लाने का आह्वान किया । 17 जनवरी को सभी मंडलों में बैठक की जाएगी । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर भाजपा की यह क्षेत्रीय रैली 19 व्यापक होगी । जिसमे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुंकार भरेंगे । उन्होंने कहा कि सीएए पर भ्रम फैलाने की विपक्ष की कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। उन्होंने दावा किया कि गोरखपुर की रैली ऐतिहासिक होगी। इसमें भाजपा संगठन की दृष्टि से गोरखपुर क्षेत्र के सभी जिलों के कार्यकर्ता और आम लोग भाग लेंगे ।



जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि सभी मण्डल अध्यक्ष अपने अपने मण्डल से इस रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को ले जाएंगे । बैठक में राजेंद्र नाथ तिवारी, यशकांत सिंह, राम सिंगार ओझा, कुंवर ध्रुव नारायण सिंह, विवेकानन्द मिश्र, राम चरन चौधरी, भानु प्रकाश मिश्र, अमृत कुमार वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, चतुर्गुन राजभर, गजेन्द्र सिंह, कुन्दन वर्मा, रवि सिंह, चंद्रभान गुप्ता, आशा सिंह, राम उग्रह जायसवाल, विजय कुमार राजू, अभय पाल, अश्वनी उपाध्याय, अरविन्द पाल, गजेन्द्र तिवारी, मनमोहन श्रीवास्तवकाजू, अमरेश पाण्डेय, महेश सोनकर, वरुण पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, रघुनाथ सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, अशोक गुप्ता, सतेन्द्र सिंह भोलू, सुनील कुमार त्रिपाठी, बजरंग बिहारी पाण्डेय, संतोष गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, रविन्द्र प्रसाद पाण्डेय, मोहन लाल मोदनवाल, राजेंद्र राजभर, बलराम सिंह राहुल, अरविन्द कुमार चौरसिया, राम नेवास गिरी, विजय नारायण तिवारी, राकेश उपाध्याय, अतुल यादव, कामेंद्र चौहान, अजय पाण्डेय, दिलीप भट्ट, धर्मेन्द्र जायसवाल, नन्द किशोर शाहू, परमानन्द सिंह, प्रेम प्रकाश चौधरी, अखिलेश शुक्ल, विवेकानन्द शुक्ल, मनोज पासवान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।


       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर