व्यापार बचाने दिल्ली में हुंकार भरेंगे मोबाइल विक्रेता

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । आनलाईन मोबाइल कारोबार के खिलाफ आठ जनवरी 2020 को मोबाइल विक्रेता दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्र होकर अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे । यह जानकारी देते हुए मोबाइल विक्रेता संघ बस्ती के अध्यक्ष अमित सिंह राहुल ने कहा कि सरकार एक तरफ तो रोजगार  देने के वादे करते है और वही इनके नाक के नीचे विदेशी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने अपने विदेश के ऑनलाइन पार्टनर साझीदार अमेजॉन , फ्लिपकार्ट ,उड़ान जैसी कंपनियों को बढ़ावा देने के अलग नीति बनाई हुई है जिससे भारत मे एक वर्ष में 50000 लोग बेरोजगार हो गए है।



अमित सिंह राहुल ने कहा कि आज हम सब मोबाइल रिटेलर्स ऑनलाइन की पॉलिसीस से त्रस्त है, रेटिलेर चाहे बड़ा हो या छोटा, आज सभी ही ग्राहकों की बाट जोह रहे है।
कभी ऐसा समय था कि दिन भर फुरसत नहीं थी और आज ऐसा भी होने लगा है जब एक ग्राहक भी नही आ रहा,और जो आ भी रहा है वो पूछताछ कर ऑनलाइन परचेस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले एक समय था जब रेटिलेर - रेटिलेर से कंपीट कर रहा था,  तब टीआरसीए और एआईएमआरए के संयुक्त तत्वावधान में एमओपी का मूल मंत्र दिया गया , जिससे काफी हद तक व्यापार बचा । परन्तु आज पूरे रिटेल व्यापार को ऑनलाइन रूपी राक्षस से लड़ना पड रहा है । राक्षस से लड़ने के लिए सभी को न सिर्फ पूरे दिल से साथ देना होगा अपितु अपनी अपनी स्ट्रेंथ शेयर करके संगठन को मजबूती देनी होगी ताकि संगठन उस शक्ति के मिलने से उस ऑनलाइन रूपी राक्षस से लड़ सके और व्यापार बचा सके।
मोबाइल संघ अध्यक्ष ने कहा कि इस व्यापार  को बचाने की ज़िम्मेदारी कुछ चुनिंदा लोगों की नहीं , सभी की है , क्योंकि आपका व्यापार है जिससे आपका परिवार चलता है । यदि यह रहेगा तो सब चलेगा नही तो रब्ब मालिक । यह व्यापार आपकी ज़िमेदारी है ,आपके और आपके परिवार के सुनहरे भविष्य के लिए।



अमित सिंह राहुल ने कहा कि टीआरसीए ने इस मुहिम।के लिए लगभग 20 मीटिंग्स की है और लोगों के दर्द को बेहतर ढंग से समझा है , और इस मुहिम में राजस्थान से करीब 2000 रेटिलेर दिल्ली चल रहे है । उन्होंने कहा कि टीआरसीए ने एडमिनिस्ट्रेशन और सरकार में भी ज्ञापन दिए और इसी सिलसिले में फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को भी अपना पक्ष साझा किया जिसे उन्होंने बड़े सकरात्मकता से सुना और आश्वासन दिया । टीआरसीए लगातार रिटेल की भलाई के  लिए सदैव तत्पर रहता है और आगे भी रहेगा।


अमित सिंह ने सभी फुटकर मोबाइल विक्रेताओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने व्यापार के सुनहरे भविष्य के लिए 8 जनवरी 2020 को रामलीला मैदान चलें और अपना योगदान दें । उन्होंने कहा जो साथी दिल्ली नहीं जा सकते वो अपने प्रतिष्ठान 8 जनवरी 2020 को पूर्णतया बन्द रखकर इस अभियान में योगदान दें । 
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर