वोटर लिस्ट में महिलाओं पर विशेष ध्यान दें बीएलओ : अनिल कुमार सागर

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सू.वि. उ.प्र. ) । विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक/मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक महिला मतदाता का नाम सूची में जोड़ा जाय। वे कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।



उन्होंने कहा कि जिले में जेण्डर रेसियो एक हजार पुरूष मतदाता पर 851 का है जबकि राज्य का औसत 959 है। 
उन्होंने निर्देश दिया है कि बीएलओ घर - घर जायें , मतदाता सत्यापन करें तथा छूटे हुए महिलाओं का फार्म भरवायें । इसकी सूचना निर्धारित रजिस्टर पर दर्ज करें तथा घर के मुखिया से हस्ताक्षर या अंगूठा लगयें।  उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित यह एक महत्वपूर्ण अभियान है। इसमें किसी प्रकार की गड़बडी बर्दाश्त नही की जायेंगी। 
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मतदाता सूची में नाम बढाने में निष्पक्ष रूप से कार्य करें। मतदाता सूची में नाम बढाने या हटाने में पक्षपात न करें तथा पात्र सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करें। समीक्षा में उन्होने पाया कि 22 दिसम्बर से संचालित अभियान में कुल 2566 मतदाता बढे है तथा 3892 मतदाता घटे हैं । 



उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ तथा पदाभिहित अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में प्रारूप-06, 07, 08 एवं 8क उपलब्ध करायें , ताकि फील्ड में फार्म भरवाने में दिक्कत न हों। उन्होंने आगनबाड़ी कार्यकत्रियों जो बीएलओं के रूप में कार्य कर रही है के कार्यो की अलग से समीक्षा करने का निर्देश दिया है। 
मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में अनुरोध किया कि बूथवार वीएलए की सूची सभी तहसीलों में उपलब्ध करा दें ताकि उनके सहयोग से मतदाता पुनरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि अभियान के दौरान आने वाले समस्याओं के बारे में समय-समय पर संबंधित एसडीएम, तहसीलदार को अवश्य बतायें। 



जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद के सभी 2316 बूथ पर बीएलओ पदाभिहित अधिकारी तथा सुपरवाइजर तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान मे ंजेण्डर रेसियों 847 से बढकर 851 हो गया है। छुटे हुए महिलाओं का फार्म भरवाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य शतप्रतिशत पूरा हो गया है। 
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रचार-प्रसार, पोस्टर, पम्फलेट के माध्यम से कराया जा रहा है। वर्तमान मतदाता पुनरीक्षण अभियान के लिए 31 जिला स्तरीय अधिकारी, 129 सेक्टर अधिकारी, 238 सुपरवाइजर, 1462 पदाभिहित अधिकारी तैनात किए गये है। 
मण्डलायुक्त ने 310 विधान सभा क्षेत्र सदर के मुजहना ग्राम के बूथ संख्या 25 एंव 26 का निरीक्षण किया तथा वहाॅ अभियान के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त किया। उन्होने लोगों से अपील किया कि छुटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में फार्म 06 भरकर दर्ज कराये। इस अवसर पर वहाॅ बीएलओं मतदाता सूची लेकर उपस्थित रहे, जिसका ग्रामीणों ने निरीक्षण भी किया। उप जिलाधिकारी सदर श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि सदर विधान सभा क्षेत्र में 999 मतदाता इस अभियान में बढे है। अपर आयुक्त वृजकिशोर ने महादेवा विधान सभा क्षेत्र के रेवली, रेक्शा, खुटहन, ओढधनपुर के 07 बूथों का निरीक्षण कर मतदाता पुनरीक्षण अभियान का सत्यापन किया। 
बैठक का संचालन एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र ने किया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेंम प्रकाश मीना ने बताया कि अभियान शुरू होने से पूर्व उन्होने तीन दिन सभी बीएलओं का प्रशिक्षण कराया। बैठक में एसडीएम आशाराम वर्मा, नीरज पटेल, सभी तहसीलदारगण तथा राजनैतिक दलों से मोहन्ती दूबे, राजेश कुमार सिंह, विमल पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय, केके तिवारी, ललई यादव, शिव कुमार गौतम, जय प्रकश पाण्डेय, अमिस खान, राम चरन चैधरी आदि उपस्थित रहे। 
           -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर