वैभव चतुर्वेदी गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
        सन्तकबीर नगर  ( उ0प्र0 ) । बड़े पैमाने पर इण्डस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद में नाजायज शराब का जखीरा बरामद होने के मामले में प्रभा इण्डस्ट्रीज के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया है । इसी कैम्पस में भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी थी । अवैध शराब के कारोबार में इनकी संलिप्तता के आरोप में पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है ।



 एक दिसम्बर 2019 को इण्डस्ट्रियल एरिया प्लाट न0 - ई 22 में पुलिस ने एक कण्टेनर व एक टैंकर अवैध शराब बरामद की थी । पकड़ी गयी शराब की कीमत पचास लाख के करीब बताई गई थी । पुलिस के अनुसार शराब को बिहार ले जाया जा रहा था । बरामदगी के समय छ: लोगों को गिरफ्तार किया गया था । बता दें कि जिस परिसर में शराब बरामद हुई थी, वह परिसर प्रभा इण्डस्ट्रीज का है और इसके डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी हैं ।



इस मामले में पुलिस ने थाना कोतवाली खलीलाबाद में  मुअसं. 803 / 19 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120बी / 34 भा0द0वि0 व 60 / 63  / 69(C) आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान इनकी संलिप्तता के आधार पर  वैभव चतुर्वेदी पुत्र विनय कुमार चतुर्वेदी निवासी प्रभा भवन मुखलिसपुर रोड थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया । मामले की विवेचना कोतवाल अजय कुमार सिंह द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अन्य हरिशंकर सिंह व  विकास श्योराण को पहले ही गिरफ्तार किया गया था । वैभव चतुर्वेदी की गिरफ्तारी के साथ ही पुराने एक दिसम्बर वाले मुकदमेंं में धारा 69 ( सी ) आबकारी अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी है ।  
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित