उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक ने एएसपी सहित दस को किया सम्मानित
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक तमाम पर्व त्योहार सहित संवेदनशील विषयों पर अमन चैन और जनता के अन्दर सुरक्षा की भावना बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक ओपी. सिंह के निर्देशन में बस्ती में दस पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है । जिसमें एएसपी , सर्वेश राय एवं शीला यादव , सहित दस पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं ।
लोकसभा चुनाव से लेकर अभी तक तमाम झंझावातों के बीच पुलिस की जिम्मेदारियां बढ़ने के साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती लगातार बनी रही ।
लोकसभा चुनाव के बाद से लगातार दुर्गापूजा , चेहल्लुम , बारावफात से लेकर श्री राम जन्मभूमि और सीएए तक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जहाँ कमर कस कर तैयार रही , वहीं समाज में अपना विश्वास कायम रखते हुए आम जनता के मन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने में उत्तर प्रदेश पुलिस सफल रही है ।
जनता ने भी पुलिस पर विश्वास जताते हुए पुलिस और कानून व्यवस्था पर भरोसा दिखाते हुए मैत्रीपूर्ण वातावरण का परिचय दिया है ।
उपरोक्त के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक ओपी. सिंह द्वारा मिले दिशानिर्देशन का पालन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में योगदान देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पंंकज , क्षेत्राधिकारी हर्रैया अनिल सिंह , क्षेत्राधिकारी रूधौली शिव प्रताप सिंह , थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय , महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव , डायल 112 प्रभारी सरोज शर्मा , निरीक्षक अधिसूचना आलोक सिंह , पुलिस अधीक्षक के जन सम्पर्क अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव , वाचक पुलिस अधीक्षक संंजय मिश्र एवं हेेेेड पेशी छोटेेेलाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा वर्ष 2019 में कुम्भ मेला 2019 , लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019, दुर्गापुजा/दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस, दीपावली, भैयादूज , चित्रगुप्त जयन्ती, छठपूजा,चेहल्लुम बारावफात, कार्तिक पूर्णिमा तथा
श्रीराम जन्मभुमि प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम के दृष्टिगत प्रदेश मे सुरक्षा परिदृश्य तथा कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ स्थिति बनाए रखना अत्यन्त संवेदनशील व चुनौतीपूर्ण कार्य
को सहर्ष स्वीकार करते हुये उक्त अवसरो पर अभेद्य एवं अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु व अप्रतिम नेतृत्व क्षमता का परिचय देने वाले पुलिस अधिकारी /कर्मचारी गण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628