टीकाकरण कराकर तमाम बीमारियों से जच्चा-बच्चा का होता है बचाव : सीएमओ.

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने कहा कि टीकाकरण स्वास्थ्य सेवाओं का महत्वपूर्ण अंग है। अगर गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण समय से करा दिया जाए तो वे बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने यह बातें एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में एएनएम के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। दो दिनों में 137 एएनएम को टीकाकरण कार्यक्रम व ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के बारे में जानकारी दी जाएगी।



डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में आम लोगों का सहयोग जरूरी है। सुदूर क्षेत्रों, मलिन बस्तियों पर फील्ड स्टॉफ विशेष ध्यान दें। एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने कहा कि निजी अस्पतालों में लगने वाले महंगे टीके टीकाकरण सत्र के दौरान निशुल्क लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण के जरिए पोलियो सहित कई बीमारियों पर काबू पाया जा चुका है। जेई जैसी घातक बीमारी में मौत के मामले बहुत कम हुए हैं। समय से टीकाकरण कराकर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। प्रशिक्षक डॉ. ऑफताब रजा व यूनिसेफ के डीएमसी आलोक राय ने प्रशिक्षुओं को बताया कि टीका समय से लगे व उसकी खुराक सही हो। कौन सा टीका किस स्थान पर लगना है, यह बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने गर्भवती, नवजात तथा बच्चों को लगने वाले सभी टीकों के बारे में भी बताया।



नगरीय स्वास्थ्य अधिकारी बीएन मिश्रा व जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी ने फील्ड में आने वाली समस्याओं की चर्चा करते हुए कहा कि टीकाकरण के समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। समय सारिणी के अनुसार टीकाकरण करें। परिजनों को समय से टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्हें यह भी बताएं कि किस टीके से किस रोग का बचाव होगा तथा टीका न लगने से क्या नुकसान है। उन्होंने बताया कि गांवों में वीएचएनडी सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसमें टीकाकरण के साथ ही पोषण पर भी जोर दिया जा रहा है। 

मरवटिया सीएचसी में तैनात एएनएम माया देवी व हर्रैया सीएचसी में तैनात अर्चना यादव ने बताया कि प्रशिक्षण से टीकाकरण में सहयोग मिलेगा। गर्भवती व बच्चों को लगने वाले सभी टीकों, डोज व समय सारिणी के बारे में विस्तार से बताया गया। टीकाकरण सत्र में यहां बताई गई बातों का ख्याल रखते हुए काम करेंगे। 
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर