शिखा मेमोरियल ने मगहर से की सुरमयी शुरुआत

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


-शिखा मेमोरियल हमेशा ही लोगों को संगीत के प्रति और संगीत से जुडे हुए जितने भी विद्वान हैं, उनके बारे में बताकर बच्चों को शिक्षित और संस्कारवान बनाना चाहता है - डॉ0 रंजना अग्रहरि


                ( अंकुर श्रीवास्तव )
बस्ती (उ0प्र0) । शिखा मेमोरियल संगीत सेवा संस्थान ने नव वर्ष का स्वागत धूमधाम से करते हुए, कबीर के निर्वाण स्थली मगहर से सुरमई शुरुआत की l कबीर और  मगहर दोनों ही विश्व प्रसिद्ध स्थान है l ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय ऐसे कई दोहे से उन्होंने पूरे विश्व को प्रेम शांति ,सौहार्द और एकता का पाठ पढाया है और इसीलिए शिखा मेमोरियल संगीत सेवा संस्थान ने नव वर्ष के इस प्रथम दिवस पर बच्चों को ले जाकर वहां के महत्व को बता कर नव वर्ष को धूमधाम से मनाया l



 कार्यक्रम में निर्गुण ,भजन , सूफी गीत इत्यादि गाकर गाकर धूमधाम से इस टूर को संपन्न किया l प्रबंधक डॉ रंजना अग्रहरि ने बताया कि शिखा मेमोरियल हमेशा ही लोगों को संगीत के प्रति और संगीत से जुडे हुए जितने भी विद्वान हैं, उनके बारे में बताकर बच्चों को शिक्षित और संस्कारवान बनाना चाहता है और इसी वजह से यह निर्णय लिया गया,कि शिखा मेमोरियल परिवार मगहर से ही इस नए साल का स्वागत कबीर दास जी की दर्शन और आशीर्वाद से ही प्रारंभ करे l



संस्थान के शिक्षक आनंद गुप्ता अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल कोषाध्यक्ष अर्चना गुप्ता तेज कसौधन विशाल विश्वकर्मा मोनी पांडे धीरज पटेल अमन शर्मा मानसी द्विवेदी दिव्या शुक्ला सलोनी सागर सुप्रिया वरुण आंचल गुप्ता महेश इशिता पिंजला अन्वी मुदित कृति और प्रदुम इत्यादि इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार