समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे जनेश्वर मिश्र

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती (उ0प्र0) । अपनो में छोटे लोहिया के नाम से लोकप्रिय जनेश्वर मिश्र को उनकी दसवीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। बुधवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी आन्दोलन के योद्धा जनेश्वर मिश्र का योगदान वैचारिक दृढ़ता के रूप में हमारे सामने है । डॉ लोहिया के विचारो को आत्मसात किये छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने तमाम युवाओ को समाजवादी संघर्ष व विचार से जोड़ा और राजनीतिक सक्रियता प्रदान किया ।



डॉ. लोहिया के विचारो के लिए संघर्ष करने वाले लोक  बंधु राज नारायण को भी जनेश्वर मिश्र अपना नेता मानते    थे । प्रखर वक्ता जनेश्वर मिश्र उर्फ छोटे लोहिया  समाजवाद की चलती फिरती पाठशाला थे।
पूर्व मंत्री राम प्रसाद  चौधरी ने जनेश्वर मिश्र के योगदान को रेखांकित करते हुये कहा कि वे कार्यकर्ताओ और साथियो को सम्मान देने में तनिक भी कंजूसी नहीं करते थे । उनका स्पष्ट कहना था कि मुद्दे जन संपर्क व संघर्ष से बनते है। छोटे लोहिया आज हमारे बीच नहीं है, उनके विचार व संघर्ष समाजवादी विचारो पर चिंतन करने वालो, राजनीति करने वालो के लिए सदैव प्रेरक रहेंगे।
अध्यक्षता करते हुये पूर्व विधायक प्रखर समाजवादी विचारक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि जनेश्वर मिश्र को सदैव गरीब कार्यकर्ताओं की चिन्ता रहती थी। 
श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से चन्द्रभूषण मिश्र, पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू, राजेन्द्र चौधरी, दूधराम, राजकपूर यादव, राजाराम यादव, रविन्द्र यादव, अली अहमद, सुमन सिंह, इन्द्रावती शुक्ल, गुलाम गौस, मो. शकील, मो. हामिद, राजेन्द्र चौधरी, यदुराम यादव, मो. सलीम, अरविन्द सोनकर, जावेद पिण्डारी, फूलचन्द श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित करते हुये जनेश्वर मिश्र को नमन् किया।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर