सभी निकायों में बनेंगे मैटीरियल रिकवरी फेसेलिटी सेण्टर

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सू.वि. उ.प्र. ) । जिले के सभी नगर निकायो में 33 लाख रूपये की लागत से मटीरियल रिकवरी फैसीलिटी सेण्टर बनाया जायेगा , जहाॅ सूखा कूड़ा निस्तारण का कार्य किया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि लगभग 04 हजार मीटर एरिया में बनने वाले इस सेण्टर के लिए भूमि चिन्हित कर सूचित करें।



उन्होंने बताया कि सी एण्ड डीएस द्वारा डिजाईन किए गये इस सेण्टर में रीसाइकिलेबिल केबिन, स्टोरेज यूनिट, आफिस, वासिंग एरिया, ट्यूबेल, सेग्रिरिशन यूनिट, ओपन एरिया स्टोरेज, डाइनिंग रूम, टायलेट आदि का निर्माण कराया जायेगा। बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, सी एण्ड डीएस के सहायक अभियन्ता एसपी वर्मा, नगर निकायो के ईओ, उप जिलाधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ल तथा नीरज पटेल उपस्थित रहे।
       -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा