साढ़े तीन लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक

 तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


             ( सज्जाद रिजवी )
बस्ती। 19 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान शुरू होगा। इस अभियान में लगभग 3.65 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। विभाग की ओर से इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी सीएचसी से माइक्रोप्लॉन तैयार कर मंगा लिया गया है। कोल्ड चेन उपकरणों की जांच के साथ ही सभी ब्लॉकों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों की टीम भी तैनात कर दी गई है। पिछले अभियान में लक्ष्य का 98.8 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने में विभाग को कामयाबी मिली थी।



एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि अभियान के पहले दिन कुल 1522 पोलियो बूथ पर खुराक पिलाई जाएगी। इस दिन सभी प्राइमरी स्कूल व आंगनबाड़ी खुले रखने को कहा गया है। स्कूल के बच्चों की बुलावा टीमें सक्रिय रहकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ तक बुलाकर लाएंगी। दूसरे दिन से घर-घर जाकर बूथ दिवस से छूटे बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया पिलाया जाएगा। इसके तहत 24 जनवरी तक 746 टीमें घर-घर जाकर पोलियो की खुराक छूटे बच्चों को पिलाएंगी। रेलवे व बस स्टेशन सहित अन्य ट्रांजिट प्वाइंट पर भी 61 टीमें लगाई गई हैं। बाहर से आने वाले बच्चों को यह टीमें दवा पिलाएंगी।



अभियान पर नजर रखने के लिए 283 पर्यवेक्षक व सेक्टर पर्यवेक्षक के रूप में 54 मेडिकल ऑफिसर लगाए गए हैं। एसीएमओ/डिप्टी सीएमओ को दो से तीन ब्लॉक के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्टेट से जिले को कुल 5.4 लाख डोज वैक्सीन उपलब्ध कराई जा चुकी है, जो पर्याप्त है। अभियान में वीओपीवी वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
डॉ. हुसैन ने बताया कि 10 जनवरी को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। बैठक में बुुलावा टोलियों को और अधिक सक्रिय करने व पर्यवेक्षण पर विशेष जोर दिया गया है है। सभी को निर्देशित किया गया है कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें । 
       ➖   ➖   ➖   ➖    ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार