राष्ट्रीय मतदाता दिवस : 5 हजार बच्चों ने ली शपथ

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । दसवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोहपूर्वक शहीद सत्यावन सिंह स्पोट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। इसमें लगभग 18 विद्यालयों के लगभग पाॅच हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने यहां उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाया। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रसस्ति पत्र दिया। साथ ही 06 नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया। 



इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमारा संविधान प्रगतिशील संविधान है। इसके द्वारा अमीर-गरीब, बडे़-छोटे, महिला-पुरूष सभी को एक समान एक वोट का अधिकार प्रदान किया है। उन्होंने अपील किया कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोग मतदाता बने तथा निर्वाचन में बढ-चढकर मतदान करें। हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसलिए आवश्यक है कि सभी मतदाता मतदान करें। 



मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि हमारे जिले में महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम है। हमें अधिक से अधिक महिला मतदाता बनाने की आवश्यकता है। एडीएम रमेश चन्द्र ने कहा कि जिले में 2316 बूथ है। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगभग 21 हजार नये मतदाता जोड़े गये है। इस अवसर पर उन्होने 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले राहुल, सुषमा, राजकुमार सहित कुल 06 युवाओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अच्छा कार्य करने वाले वीएलओ महेश मिश्र, अनीता, विन्द्रावती, गणेश गुप्ता, गंगोत्री देवी, ममता चैधरी, सुरेश चैधरी, किरन, रिंकी चौधरी को प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया। 



उन्होने मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों स्नेहा श्रीवास्तव प्रथम, अंजलिका पाण्डेय को द्वितीय तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर परवीन खातून तथा मिनाक्षी गुप्ता को पुरस्कृत किया। उन्होने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित रैली में बढ-चढकर कार्य करने वाले प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह, निलोफर उस्मानी, शिवबहादुर सिंह, प्रगति यादव, योगेश शुक्ल, डाॅ0 शशिकला श्रीवास्तव, असलम सिद्दीकी सहित अन्य प्रधानाचार्याे को प्रसस्ति पत्र प्रदान किया।



इस अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज, खैर इण्डस्ट्रियल इण्टर कालेज, श्रीराम पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, बेगम खैर इण्टर कालेज, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, श्रीमहाजन उच्च माध्यमिक विद्यालय, महिला पीजी कालेज, नेहरू बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्याम बहादुर आर0 कन्या इण्टर कालेज, श्री कृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज, सेन्ट्रल एकेडमी इण्डियन पब्लिक स्कूल, श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय गल्र्स इण्टर कालेज, शिवहर्ष उपाध्याय किसान इण्र कालेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क, यूनिक साइस एकेडमी बस्ती की छात्राओं ने रैली मे भाग लिया। 



राजकीय इण्टर कालेज प्रांगण में हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी ने रैली को रवाना किया तथा स्वयं भी रैली के साथ चलते हुए स्पोट्स स्टेडियम तक बच्चों का उत्साह बढाते हुए आये। यहाॅ पर सभी बच्चों को विस्कूट एंव पानी उपलब्ध कराया गया। जिलाधिकारी ने रंगोली बनाने वाले बच्चों एंव उनके अध्यापिकाओ ंको तथा बैण्ड बाजा लेकर चलने वाले स्काउट गाइड एवं उनके लीडर अनश को प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, अपर एसडीएम आयोध्या प्रसाद, तहसीलदार पवन जायसवाल, डीआईओएस डाॅ0 बृजभूषण मौर्या, नायब तहसीलदारगण, प्रधानाचार्य एवं अध्यापक-अध्यापिकाए, स्काउट के कुलदीप सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 
      -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार