राष्ट्र निर्माण में योगदान दें युवा - मिथिलेश नारायण : याद किये गये नेताजी सुभाष चंद्र बोस

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) बस्ती ( उ0प्र0 ) । नेताजी सुुुभाष चन्द्र बोस के जीवन से स्वाभिमान , आत्मविश्वास और क्रांति की प्रेरणा मिलती है । उनके जन्म दिवस पर न केवल उन्हें याद किया जाय, अपितु उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को राष्ट्र के निर्माण में अपने दायित्व को समझते हुए योगदान किया जाना चाहिए। आज भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह में वक्ताओं ने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किये ।   



कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मिथिलेश  नारायण जी रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवत प्रसाद पांडे राजकीय अधिवक्ता ने की । कार्यक्रम में शहर के दर्जनों विद्यालयों के 500 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में भाषण के माध्यम से बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। स्कूली बच्चों ने वन्दे मातरम् गीत पर नृत्य भी प्रस्तुत किया । वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/b9oRAS_FTlU



कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मिथिलेश नारायण ने नेताजी के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि नेताजी ने अपनी शिक्षा दीक्षा के  काल से ही अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन देते हुए  राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी देश को आजादी दिलाई।



परिवार के आदेश के अनुरूप उन्होंने उस समय की सर्वोत्कृष्ट सेवा हासिल करने के बाद भी परम वैभव को त्याग कर राष्ट्र को स्वतंत्र कराने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया।



उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवकोपार्जन ही जीवन का उद्देश्य नही है । हमें नेता जी के जीवन से सीख लेकर राष्ट्र को प्राथमिकता देनी होगी। भागवत जी ने बताया हमे भी उनके आदर्शों को अपनाते हुए समाज के लिए अपनी सकारात्मक भूमिका तय कर कुछ सकारात्मक प्रयास करते रहना चाहिए।



कार्यक्रम  का संचालन विवेक मिश्र ने किया। विषय प्रवर्तन पंकज त्रिपाठी जी द्वारा किया गया। आभार कैलाश नाथ दुबे द्वारा किया गया।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेश शुक्ला, राणा दिनेश प्रताप सिंह अखिलेश दुबे, जी कर्नल के सी मिश्र , संजय द्विवेदी, रमेश सिंह, आमोद उपाध्याय, महेश शुक्ल, सत्येन्द्र शुक्ल जिप्पी, गरुणध्वज,अनुराग शुक्ल, राम सिंह, विशाल पांडेय, राजेश मिश्र, डॉ0 नवीन सिंह, सहदेव दूबे, मनीष त्रिपाठी, प्रवेश, राम मोहन पाल सहित बहुत से शिक्षक व राष्ट्र प्रेमी जन उपस्थित रहे।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर