पुरानी बस्ती : पौने दो लाख के ड्रग्स सहित तीन जहरखुरान गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


 बस्ती  ( उ0प्र0 ) । रेलवे स्टेशन के गेट पर तीन जहर खुरानों को सर्वेश राय एवं उनकी टीम ने गिरफ्तार करते हुए पौने दो लाख के म मादक पदार्थ बरामद किया है । इन सबने बारह दिसम्बर को एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की थी । इनकी गिरफ्तारी के साथ इस घटना का खुलासा भी हो गया है ।       



 रेलवे स्टेशन गेट नम्बर एक पर पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश राय , दक्षिण दरवाजा प्रभारी नरायन लाल श्रीवास्तव ने गोण्डा के नवाबगंज क्षेत्र के हतवा निवासी उमेश पुत्र सीताराम , मनोज राना पुत्र नैन सिंह एवं राम नरायन उर्फ मैनू पुत्र सीताराम को एक लाख अस्सी हजार के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है । मादक पदार्थ का वजन एक सौ नवासी ग्राम है । इनके पास से एक अपाची बाईक , चोरी के ढाई हजार रूपये , ड्राइविंग लाईसेन्स और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद किया गया है । गिरफ्तार जहर खुरानों में एक मनोज राय को इसी तरह के एक अपराध पर साढ़े तीन साल की सजा हो चुकी है और वह सजा काटने के बाद फिर उसी जुर्म में लग गया । अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 08 / 2020 धारा 34 / 328 / 379 भादवि0 का सफल अनावरण भी हो गया ।



थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने बताया कि प्राप्त तथ्यों के आधार पर इनके गैंग पंजीकरण एवं अन्य प्रभावी विधिक कार्यवाही की जा रही है। इनके पहलेे सेे भी आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नरायन लाल , हे0का0 शैलेन्द्र राय , का0 गुलाब गुप्ता , रवि प्रताप सिंह , सम्पूर्णानन्द यादव , अखिलेश यादव एवं शुभम कुमार शामिल रहे ।


       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित