पूरी धनराशि खर्च न करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शासन से प्राप्त विभागीय योजनाओ तथा अन्य कार्यो के लिए प्राप्त विशेष रूप से बिजली, टीए, मेडिकल प्रतिपूर्ति एवं कार्यालय व्यय मदों में प्राप्त धनराशि शतप्रतिशत व्यय सुनिश्चित करें। वे कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2019-20 में प्राप्त बजट के उपभोग एवं अवशेष धनराशि की समीक्षा कर रहे थे। 



उन्होने कहा कि शतप्रतिशत धनराशि का उपभोग न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए शासन को संस्तुति भेजी जायेगी। उन्होने कहा कि काफी विभागो में बिजली मद में भुगतान के लिए धनराशि उपलब्ध है परन्तु बिल का भुगतान नही किया गया है। विकास भवन में स्थित सभी कार्यालय इसमद में धनराशि का भुगतान जिला विकास अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। 
उन्होंने स्वास्थ्य, सिचाई, पीडब्लूडी, ग्राम्य विकास, विद्युत, जल निगम, कृषि, मत्स्य, राजस्व, पुलिस, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा गन्ना, समाज कल्याण, पेंशन योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, खाद्य, आईसीडीएस, पंचायती राज, वन आदि विभागों की समीक्षा में उन्होने पाया कि अभी भी काफी धन अवशेष पड़ा है। उन्होने सभी आहरण-वितरण अधिकारियों को दस दिन का समय देते हुए निर्देश दिया कि लम्बित बिलों का भुगतान सुनिश्चित करे अथवा धन शासन को समर्पित कर दें।



उन्होने कहा कि समर्पित किए जाने वाले धन के बारे में उन्हें अपना स्पष्टीकरण देना होगा यदि स्पष्टीकरण संतोष जनक नही पाया गया तो उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतू संस्तुति शासन को भेजी जायेंगी। 
बैठक का संचालन मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि दिसम्बर तक प्राप्त बजट का उपभोग 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करा लें। इसके बाद प्राप्त होने वाले बजट का बिल वे 15 फरवरी के बाद भी प्रस्तुत कर सकते है। 
बैठक में परियोजना निदेशक आरपी सिंह, अपर एसडीएम अयोध्या प्रसाद, डाॅ0 संजय त्रिपाठी, मनोज शुक्ला, रामनगीना यादव तथा विभिन्न विभागों के आहरण-वितरण अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
         -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देशदुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत