फेक वीडियो पर ट्रोल हुईं किरन बेदी

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


नई दिल्ली। पूर्व आईपीएस ऑफिसर और वर्तमान में पांडिचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं । दरअसल हाल ही में बेदी ने नासा के नाम से जारी हुआ एक झूठा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट कर दिया । इसके बाद उन्हें यूजर्स ने जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है ।



बेदी ने जो वीडियो शेयर किया, उसे नासा द्वारा जारी किए जाने और सूरज की ध्वनि ओम् जैसी सुनाई देने का जिक्र किया गया है । बता दें कि आजकल सोशल मीडिया खासकर व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर झूठे मैसेजेस और वीडियोज की बाढ़ आई हुई है । ऐसे में यह फेक वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर भी शेयर हो रहे हैं।


 किरण बेदी आईपीएस हैं और रिटायर हो चुकी हैं । वर्तमान में वह पांडिचेरी की उप राज्यपाल हैं, इसके अलावा वह सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। ऐसे में उनके द्वारा इस तरह की गलती करने से यूजर्स द्वारा उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है ।


          यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स


किरण बेदी द्वारा फेक वीडियो पोस्ट करने के बाद उन्हें ट्रोल करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा 'आप पूर्व आईपीएस ऑफिसर और उप राज्यपाल होने के साथ ही फिल्म कोई मिल गया कि बड़ी फैन हैं ।'



एक अन्य यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा 'क्या केंद्र शासित प्रदेश की उप राज्यपाल इस वीडियो पर विश्वास करती हैं ? रोल मॉडल होने के नाते आपको ट्वीट करते वक्त ज्यादा एहतियात बरतनी चाहिए ।' एक यूजर ने फिल्म कोई मिल गया का रितिक रोशन का एक सीन ट्वीट करते हुए लिखा 'मैंम यह असली है', एक अन्य ने लिखा 'सूरज की आवाज रिकॉर्ड करने के लिए नासा को थैंक्स, पता नहीं हमारा इसरो क्या कर रहा था ?'
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित