फाइलेरिया उन्मूलन : 3000 नमूने लिये, ब्लड सर्वे शुरू

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग नाइट ब्लड सर्वे अभियान चला रहा है। स्वास्थ्य विभाग की प्रशिक्षित टीमें घर जाकर देर रात में लोगों के खून का नमूना एकत्रित कर रही है। अभियान में नगरीय क्षेत्र के दो मोहल्लों सहित छह ब्लॉकों के एक-एक गांव को चयनित किया गया है। प्रत्येक जगह से 500 ब्लड स्लाईड बनाई जाएगी। अभी तक तीन हजार से ज्यादा लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। सीएचसी पर इसकी जांच होगी। पॉजिटिव निकलने वाली सभी स्लाईड व निगेटिव वाली स्लाईड में से 10 प्रतिशत को जांच के लिए जवाहर भवन स्थित एडी मलेरिया कार्यालय स्थित अत्याधुनिक लैब में भेजा जाएगा। 



जिला मलेरिया अधिकारी आईए अंसारी ने बताया कि शहर के तुरकहिया व पुरानी बस्ती स्थित पठान टोला मोहल्ले सहित मरवटिया के महसों, कुदरहा के गायघाट, बनकटी के बेहिल, हर्रैया के थान्हाखास, बहादुरपुर के नगर बाजार व गौर के रघुनाथपुर में सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। इसमें से महसों, गायघाट, बेहिल व पठान टोला में पांच साल के लिए सर्वे का काम चलाया जा रहा है। बनकटी के बेहिल, हर्रैया के थान्हाखास व शहर के तुरकहिया मोहल्ले में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। अन्य जगहों पर भी एक से दो दिन में काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद सभी खून के नमूनों की जांच कराई जाएगी। श्री अंसारी ने बताया कि 17 फरवरी से फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले नाइट ब्लड सर्वे का काम कराया जाना अनिवार्य होता है। 

पिछले साल एक प्रतिशत से कम था एमएफआर
पिछले साल नाइट ब्लड सर्वे की तैयार कराई गई रिपोर्ट में माइक्रो फाइलेरिया रेट (एमएफआर) 0.42 प्रतिशत था। जिला मलेरिया अधिकारी आईए अंसारी ने बताया की एमएफआर का प्रतिशत एक या उससे ज्यादा होने पर माना जाता है कि उक्त जिले में फाइलेरिया का रोग पनप रहा है। फिर उसके लिए अलग से योजना तैयार करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि कुल 4016 स्लाइड बनाई गई थी, जिसमें से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी।
      ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर