पत्नी को सैल्यूट करेंगे एडीसीपी

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


( अनुराग श्रीवास्तव ) लखनऊ । बीते दिनों उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार के नाम पर पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू कर दिया गया है । कमिश्नरी सिस्टम फिलहाल राजधानी लखनऊ और नोएडा (गौतबुद्ध नगर) में लागू किया गया है । इसके तहत इन शहरों में पुलिस कमिश्नर, एसीपी, डीसीपी और एडिशनल डीसीपी समेत कई अन्य पदों पर नियुक्ति भी कर दी गई हैं । इन्हीं में से एक पोस्टिंग इन दिनों नोएडा से लेकर लखनऊ के सत्ता के गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है । दरअसल, नोएडा में एक आईपीएस दंपति को भी पोस्टिंग मिली है । इसमें आईपीएस पति अपनी सीनियर आईपीएस पत्नी को सैल्यूट करते नजर आएंगे ।



दरअसल, कुछ दिनों पहले 2016 बैच के आईपीएस अंकुर अग्रवाल को नोएडा के एसपी सिटी के पद पर तैनात किया गया था । इस बीच, नोएडा में कमिश्‍नरी सिस्टम लागू कर दिया गया, फिर डीजीपी मुख्यालय में तैनात अंकुर अग्रवाल से दो साल सीनियर 2014 बैच की उनकी पत्नी वृन्दा शुक्ला को डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) नोएडा (महिला सुरक्षा) के पद पर तैनात कर दिया गया । कमिश्नरी सिस्टम के बाद नोएडा एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल अब नोएडा में एडिशनल डीसीपी (अपर पुलिस उपायुक्त) हो गए हैं । वहीं, उनकी पत्नी वृन्दा शुक्ला, उनसे ऊपर डीसीपी हैं, जिसके चलते अब एडीसीपी अंकुर अग्रवाल अपनी डीसीपी पत्नी वृन्दा शुक्ला को अक्सर सैल्यूट करते हुए नजऱ आएंगे ।


बता दें आईपीएस अंकुर अग्रवाल और आईपीएस वृन्दा शुक्ला हरियाणा के रहने वाले हैं । अंकुर अग्रवाल अंबाला शहर के मूल निवासी हैं, जबकि वृन्दा शुक्ला पंचकुला की रहने वाली हैं । अंकुर और वृन्दा ने बचपन में एक साथ कई वर्षों तक अंबाला कान्वेंट जीसस एंड मैरी स्कूल में पढ़ाई की है । इसके बाद बचपन की दोस्ती पहले प्यार में बदली और फिर अपनी मंजिल हासिल कर पति-पत्नी के रिश्ते में बदल गई ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर