ऊं नमः शिवाय भण्डारे में हजारों को भोजन
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( आरके पाण्डेय ) प्रयागराज के माघ मेला में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी अनवरत चलने वाले ॐ नमः शिवाय के भंडारे में प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन मिल रहा है। भण्डारे का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/_vM9s3ID4dg
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के परेड ग्राउंड में चल रहे इस भंडारे में दर्जनों स्वयंसेवकों के साथ ॐ नमः शिवाय के जरिये लगातार प्रसाद स्वरूप भरपेट भोजन वितरित किया जा रहा है। इस संस्था के सौरभ तिवारी ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य मानव मात्र की क्षुधा शांति के लिए अनवरत प्रयास करना है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628