मुझे जो गैर कहता था , उसी का खास होकर रह गया हूँ : अनुराग मिश्र गैर सम्मानित 

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


            ( अंकुर श्रीवास्तव )


सीतापुर  ( उ0प्र0 ) । ''युवा'शब्द से ही उत्साह, स्फूर्ति, सक्रियता आदि गुणों का बोध होता है।'युवा' शब्द वास्तव में आयु- रूप- अर्थ प्रदान करने से परे सकारात्मक गुणों, सक्रिय व्यक्तित्व का बोध अधिक करवाता है।स्वामी विवेकानन्द ने युवा शक्ति का केंद्र शारीरिक बल को नहीं, वरन् मानसिक शक्तियों को माना।"



यह बात साहित्य सृजन मंच द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सन शाइन कान्वेंट स्कूल बिसवाँ में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में (सहायक आबकारी आयुक्त हापुड़) साहित्यकार अनुराग मिश्र गैर ने अपने उद्बोधन में कही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में (एआरटीओ सीतापुर) कवि हृदय डॉ उदित नारायण पांडे ने कहा कि जिसमें प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अजेय मनःस्थिति हो,जिसमें विनाश की विभीषिका में सृजन के गीत गाने की सामर्थ्य हो, वही युवा शक्ति की चेतना का प्रतिनिधि हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरपर्सन सीमा राजू जैन ने की और आमंत्रित अतिथि के रूप में राजकुमार गुप्ता तहसीलदार बिसवाँ उपस्थित रहे। और संचालन संस्थाध्यक्ष साहित्यकार संदीप सरस ने किया।


अध्यक्षीय उद्बोधन में सीमा जैन ने कहा कि जिसमें हर पल जीवन में कुछ नवीन करने की उमंग हो। ऐसे युवाओं के आदर्श के रूप में स्वामी विवेकानंद के संदेश आज भी उतने प्रासंगिक हैं जितने शताब्दी पहले थे। संस्था द्वारा अनुराग मिश्र गैर और डॉ उदित नारायण पांडेय का सारस्वत सम्मान किया गया और हरिश्चंद्र गुप्त को आदर्श शिक्षक सम्मान, मनोज शुकदेव को काव्यादित्य सम्मान और अमर मेहरोत्रा, सुनील रस्तोगी, राजेंद्र पटेल, कमल किशोर जायसवाल,  एजाज अहमद को शैक्षिक चेतना सम्मान प्रदान किया गया।



कार्यक्रम में अरुण गंवार, शिवानंद दीक्षित, सतीश कौशिक, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, नैमिष सिंह, मुरारीलाल श्रीवास्तव, मुकेश पांडेय घनश्याम शर्मा, शांतिदीप श्रीवास्तव, हरिशंकर मौर्य, शिवेंद्र मिश्र, भगत सिंह पांडे, रामदयाल धुरिया, खरोंच आदि कवियो ने काव्य पाठ किया । एच के जायसवाल, मनीष अवस्थी, मनोज कुमार गुप्त, आनंद मेहरोत्रा, पंकज भारतीय, सिद्धार्थ बाजपेई, अतुल त्रिवेदी, हीरालाल यादव आदि पदाधिकारियों/सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्था सम्भाली।कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। सीतापुर के कलमकार पुस्तक का वितरण किया गया। विद्यालय प्रबंधक कार्यक्रम आयोजक सुनील रस्तोगी जी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त की।


साहित्य सृजन मंच बिसवाँ द्वारा गत दिवस सन शाइन कान्वेंट स्कूल बिसवाँ में एक काव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि सहायक आबकारी आयुक्त हापुड़ अनुराग गैर विशिष्ट अतिथि एआरटीओ सीतापुर डॉ उदित नारायण पांडेव आमंत्रित अतिथि के रूप में राजकुमार गुप्ता तहसीलदार बिसवाँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरपर्सन सीमा राजू जैन ने की और संचालन संस्थाध्यक्ष संदीप सरस ने किया।
वरिष्ठ ग़ज़लकार अनुराग मिश्र गैर ने कहा- नदी की प्यास हो कर रह गया हूं। सतत उपवास हो कर रह गया हूँ।
मुझे जो गैर कहता था अभी तक, उसी का खास होकर रह गया हूँ।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर