मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की खुली पोल

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


हरैया ( बस्ती उ0प्र0 ) । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना द्वारा किये गये कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परसरामपुर के औचक निरीक्षण में खामियों की भरमार रही। और तो और बारह में से केवल दो अध्यापक ही उपस्थित मिले ।



 स्थानीय हर्रैया क्षेत्र के परसरामपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना द्वारा किया गया । निरीक्षण में बारह मेंं से सिर्फ दो ही अध्यापक मौके पर उपस्थित पाये गये ।



 आवागमन के लिए रास्ते को अवैध कब्जे के चलते अवरुद्ध पाया गया । इस आवासीय विद्यालय के शौचालयों में पानी की सुचारू व्यवस्था तक नहीं है । श्री मीना ने निरीक्षण में पाया कमरों एवं परिसर में बेहद गंदगी का आलम है । यहां तक कि इस आवासीय विद्यालय के खिड़की दरवाजे तक टूटे हुए हैं और सोने के लिए भी पर्याप्त एवम् सुचारू व्यवस्था नहीं है ।



ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना ने बताया कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय परसरामपुर में किये गये निरीक्षण और खामियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है । आदेशानुसार पूरे प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर