मानव दिवस सृजन मामले में बस्ती 43वें स्थान पर

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सूवि. उप्र. ) । जनवरी माह में नव वर्ष नव उत्कर्ष के तहत जिले के सभी 1235 ग्रामसभाओं में मनरेगा के तहत कराये जा रहे कार्यो के परिणाम स्वरूप मानव दिवस सृजन के मामले मेें जिला प्रदेश में 43वे स्थान पर आ गया है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने उक्त जानकारी देते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य कराना सुनिश्चित करें। 



उन्होंने बताया कि 21 जनवरी की तिथि में 190 ग्राम सभाओं में कार्य नहीं हो रहा है। इसके लिए संबंधित बीडीओ मास्टर रोल समय से जारी करें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 7410000 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष 5921853 मानव दिवस सृजित किए गये है जो 92.72 प्रतिशत है। ब्लाक परशरामपुर एवं रूधौली 103 प्रतिशत, दुबौलिया 110 प्रतिशत, बनकटी 121 प्रतिशत, कुदरहा नें 125 प्रतिशत मानव दिवस सृजित किया है। 
दूसरी ओर साॅउघाट में 63 प्रतिशत, बस्ती 68 प्रतिशत, बहादुरपुर 72 प्रतिशत, कप्तानगंज, गौर एवं हर्रैया 80-80 प्रतिशत, विक्रमजोत 83 प्रतिशत, रामनगर 88 प्रतिशत, सल्टौआ 92 प्रतिशत मानव दिवस सृजित कर पाये है। 
उन्होंने बताया कि 1581 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। कुल 190 ग्राम पंचायतों में कोई कार्य नहीं चल रहा है जिसमें से बस्ती में सभी 107 गाॅव में काम चल रहा है। सल्टौआ, हर्रैया तथा दुबौलिया ब्लाक के एक-एक गाॅव में काम नहीं चल रहा है। 
उन्होंने बताया कि साॅउघाट में 37, बनकटी में 28, कप्तानगंज में 23, विक्रमजोत में 21, बहादुरपुर 18, परशरामपुर 16, कुदरहाॅ 15, रूधौली 12, गौर के 10 गाॅव, रामनगर 07 में मनरेगा के तहत कोई काम नहीं चल रहा है। 
उन्होंने बताया कि कुल 1235 ग्राम पंचायतों में से 1045 ग्राम पंचायतों में कुल 2347 काम चल रहे है, जिसे 39966 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। 
            -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर