लक्ष्य से अधिक धान खरीद पर डीएम सन्तुष्ट : दी बधाई

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)


बस्ती ( सू.वि. उ. प्र. ) । जिले में धान खरीद का लक्ष्य 117 प्रतिशत पूरा होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने संतोष व्यक्त किया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने इस उपलब्धि के लिए क्रय एजेन्सी प्रभारियों को बधाई भी दिया है। समीक्षा में उन्होंने पाया कि 74100 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 87111.51 मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया गया है। 



न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत जिले में कुल 105 क्रय केन्द्र स्थपित किए गये थे। कुल 87111.51 मीट्रिक टन धान कुल 11650 किसानों से खरीद की गयी तथा सभी किसानों को 15984.96 लाख रूपये का भुगतान भी कर दिया गया है। डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी ने बताया है कि धान खरीद अभी जारी रहेंगी। 
उन्होंने बताया कि राज्य एजेन्सी के 104 केन्द्रों पर 72800 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 86695.59 मीट्रिक टन कुल 119.09 प्रतिशत धान खरीद किया गया। केन्द्रीय एजेन्सी के क्रय केन्द्र द्वारा 1300 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 415.92 मीट्रिक टन धान खरीदा गया जो मात्र 32 प्रतिशत है। 
           -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित