लकड़ी के बीच छिपा था बच्चा , पुलिस ने खोजा 

तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जिले के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के कुम्हिया मिश्रौलिया निवासी टीभू हरिजन ने अपने तेरह वर्षीय नाती राम शब्द के गुम होने की सूचना दी थी । 



  उसने कहा था कि बच्चा नौ जनवरी को घर से खेलने के लिए निकला और वापस नहीं आया । सक्रिय हुई पुलिस ने तमाम छानबीन की । अन्त में वह घर में ही लकड़ियों के बीच सोता मिला । थाना मुण्डेरवा पर वादी टीभू हरिजन की सूचना पर मु०अ०सं० 5 / 2020 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी गयी ।
      इस टीम में सुशील कुमार शुक्ल प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा , वरिष्ठ उप निरी. श्याम मोहन त्रिपाठी , उप निरी. दिलीप कुमार सोनी , महिला उप निरी. रीमा सिंह , आरक्षी रोहित कुमार , धनवंत गुप्ता , सोनू कुमार , जसवंत चौहान , चालक हनुमान यादव शामिल रहे ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत